अमरूद की पत्तियों के फायदे । Amrud ki pattiyo ke fayde - Health Care Tips | Trends | Technology

Health Care Tips | Trends | Technology

"Stay informed on the latest in health care with our expert tips, updated trends and advanced technology news. Stay ahead in the game."

Thursday 6 December 2018

अमरूद की पत्तियों के फायदे । Amrud ki pattiyo ke fayde

अमरूद की पत्तियों से इन बीमारियों का कर सकते है रामबाण इलाज-



amrud ki pattiyo ke fayde, अमरूद के पत्ते का उपयोग, अमरूद के पत्ते के गुण,  अमरूद के पत्तों का लाभ,अमरूद की पत्तियों के फायदे, अमरूद की पत्ती, अमरूद के पत्ते के फायदे, बालों के लिए  अमरूद के औषधीय गुण , अमरूद के लाभ
amrud ki pattiyo ke faede

Amrud ki pattiyo ke fayde-

आप सभी के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर उपस्थित हूँ आप सभी अमरुद तो खाते ही होंगे, जानते ही हैं कि अमरूद के बहुत सारे फायदे होते हैं लेकिन आज हम अमरूद की पत्तियों के फायदे जानेंगे दोस्तों अमरूद की पत्तियों से करें कई इलाज यानी कि लाइलाज बीमारियों का इलाज कर सकते हैं। अमरूद की पत्तियों से, अमरूद खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमरूद की पत्तियां भी कुछ कम नहीं होती हैं

Amrud ki pattiyo ke fayde for Skin allergy-

त्वचा की देखभाल से लेकर बालों की खूबसूरती बनाए रखने तक के लिए अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। अमरूद की पत्तियों से कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। अमरूद एक औषधीय गुणों से भरपूर फल है बहुत उपयोगी होते हैं या यूं कहें अमरूद के फल से ज्यादा फायदेमंद है, अमरुद की पत्तिया। अमरूद की पत्तियों के फायदे के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, ये बीमारियों में फायदेमंद होते हैं

Amrud ki pattiyo ke fayde- Diabetes: treatment

आपने कभी सोचे नहीं होगा दोस्तों सबसे पहला फायदा जो जानते हैं वह डायबिटीज को दूर करता है। एक शोध के अनुसार रक्त शर्करा को कम करती है। दूसरी तरफ शरीर को सूखने से रोकती है जिससे शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है इसलिए डायबिटीज के रोगियों के लिए अमरूद के पत्तों का चूर्ण लाभदायक होता हैइसके अलावा वजन को घटाने में भी काफी फायदेमंद है शरीर के वजन को कम करने में सहायता मिलती है यही कारण है कि वजन घटाने के लिए अमरूद की पत्तियों का चूर्ण उपयोग में लाया जाता है। 
इसके अलावा गठिया के दर्द को जड़ से मिटा देता है। दोस्तों अमरूद के पत्तों को कूटकर गर्म करके गठिया प्रभावित स्थानों पर लगाने से सूजन दूर हो जाती है। इसके अलावा स्वप्नदोष में भी लाभदायक होता है, रोजाना सुबह-शाम पत्तियों को पीसकर, स्वाद के अनुसार चीनी मिलाकर रोजाना सेवन करें स्वप्नदोष की बीमारी में लाभ होगा। आपके कोलेस्ट्रोल को कम करता है अमरूद का पत्ता। अमरूद की पत्तियों का जूस लीवर साफ करने में मदद करता है, यह बीमारी पैदा करने वाले कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करता है। इसके बाद यह डायरिया को दूर भगाता है। दोस्तों की कई बीमारियों को ठीक करने में असरदार है, एक कप खोलते हुए पानी में अमरूद की पत्तियों को डालकर उबालें और फिर इस पानी को ठंडा करके छानकर पी लीजिए डायरिया में लाभ होता है। इसके साथ-साथ यह पाचन तंत्र को भी तंदुरुस्त करता है, अमरूद की पत्तियां से तैयार जूस पीकर पाचन तंत्र को ठीक कर सकते हैं। इससे फूड प्वाइजनिंग food poisoning में भी काफी राहत मिलती है। दांतों की समस्या के लिए दांत दर्द, गले में दर्द, मसूड़ों की बीमारी इत्यादि दूर हो जाते हैं। अगर आपको डेंगू बुखार है तो अमरूद की पत्तियों का रस पीजे डेंगू के संक्रमण को दूर करता है। अगर आपको एलर्जी हो गई है अमरूद के पत्तों का रस किसी भी प्रकार की एलर्जी को दूर कर सकता है, एलर्जी पैदा करने वाली वायरस को खत्म कर देता हैछाले लिए भी बेहद लाभकारी है, अमरूद की पत्तियां लगाने से छाले ठीक हो जाते हैं। 

Amrud ki pattiyo ke fayde for Pimple treatment

मुहांसों को दूर भगाना है, ताजी पत्तियों को पीसकर लगाइए कुछ ही दिनों में पिंपल खत्म हो जाएंगे। अमरूद की पत्तियों में बहुत सारा पोषण होता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। सिर दर्द में भी लाभकारी है, सिर में दर्द होने पर पत्थर पर घिसकर माथे पर लगाएं कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपका सर दर्द गायब हो गया है। 

बेहद लाभकारी होती हैं, तो आप अमरूद की पत्तियों का प्रयोग करके इन सारी बीमारियों को दूर भगा सकते हैं और हम आप सभी से अगली बार जुड़ेंगे कुछ एक और महत्वपूर्ण जानकारियों को लेकर तब तक के लिए धन्यवाद 



दोस्तों आप हमारी इस जानकारी के बारे में कुछ और जानते है तो कमेंट कीजिये, लाइक कीजिए, शेयर कीजिये  हमारे फेसबुक पेज Trending-Telegram को लाइक कीजिये  और जुड़े रहिए trendingtelegram.blogspot.in  के साथ 





No comments:

Post a Comment