City of the Dead । मुर्दों का शहर - Health Care Tips | Trends | Technology

Health Care Tips | Trends | Technology

"Stay informed on the latest in health care with our expert tips, updated trends and advanced technology news. Stay ahead in the game."

Friday 7 December 2018

City of the Dead । मुर्दों का शहर

Russia's City of the Dead: मुर्दों का शहर द सिटी ऑफ डेथ 





The mysterious cemetery in Dargavs । मुर्दों का शहर द सिटी ऑफ डेथ
The mysterious cemetery in Dargavs । मुर्दों का शहर द सिटी ऑफ डेथ

Dargavas Russia's City of Dead-

आज हम आपको इसी कड़ी में बताने वाले हैं ऐसी जगह के बारे में जहां जाने वाले कभी नहीं लौटे क्योंकि यह जगह है मुर्दों का शहर द सिटी ऑफ डेथ(city of dead)  वैसे तो भूत प्रेतों के बारे में आपने कभी पढ़ा या सुना जरूर होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं जो पूरी तरह भूतिया है 

via GIPHY

 रूस के उत्तरी सेठिया के सुदूर विरार इलाके में स्थित दरगाबस(city of dead) नाम का गांव, यह जगह बहुत ही डरावनी है इस गांव को द सिटी ऑफ डेथ  यानी मुर्दों के शहर के नाम से भी जाना जाता है यह जगह ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरी हुई है यहां पर सफेद पत्थरों से घर बने हैं, उनकी प्रत्येक मंजिल में लोगों के शव दफनाने हुए हैं, जो इमारत जितनी ऊंची है उसमें उतनी ही ज्यादा शब है इस तरह से हर मकान एक कब्र है और हर कब्र में अनेक लोगों के शव दफनाने हुए हैं सभी कब्र तकरीबन 16वीं शताब्दी से संबंधित है यह जगह 16वीं शताब्दी का एक विशाल कब्रिस्तान है जहां पर आज भी उस समय से संबंधित लोगों के शव दफन है हर इमारत एक परिवार विशेष से संबंधित है जिसने केवल उसी परिवार के सदस्यों को दफनाया गया है


Russia's City of the Dead: The mysterious cemetery in Dargavs । मुर्दों का शहर द सिटी ऑफ डेथ-
Russia's City of the Dead: The mysterious cemetery in Dargavs । मुर्दों का शहर द सिटी ऑफ डेथ


 इस जगह को लेकर स्थानीय लोगों के तरह तरह के दावे और मान्यताएं भी हैं दोस्तों लोगों का मानना है कि पहाड़ियों पर मौजूद इन इमारतों में जाने वाला लौटकर नहीं आता शायद इसी सोच के चलते यहां मुश्किल से ही कभी कोई टूरिस्ट पहुंचता है हालांकि यहां तक पहुंचने का रास्ता भी आसान नहीं है , पहाड़ियों के बीच संकरे रास्तों से होकर यहां तक पहुंचने में 3 घंटे का वक्त लगता है यहां का मौसम भी सफर में एक बहुत बड़ी रुकावट है इस जगह में पुरातत्व विद्वानों की बहुत रुचि रही है और उन्होंने इस जगह को लेकर कुछ असामान्य खोजे भी की है उनका कहना है कि यहां शवों को लकड़ी के ढांचे में दफनाया गया था जिसका आकार नाग जैसा है हालांकि यह अभी रहस्य ही बना हुआ है कि आसपास नदी मौजूद ना होने के बावजूद यहां तक नाव कैसे पहुंची 


नाव के पीछे मान्यता यह है कि आत्मा को स्वर्ग तक पहुंचने के लिए नदी पार करनी होती है इसीलिए उसे नाव पर रखकर दफनाया जाता है यहां पुरातत्व विभाग को हर घर के सामने कुआ भी मिला इस कुएं को लेकर यह कहा जाता है कि अपने परिजनों के शव को दफनाने के बाद लोग कुएं में सिक्का फेंकते हैं अगर सिक्का मौजूद पत्थर से टकराया तो इसका मतलब यह होता था कि आत्मा स्वर्ग तक पहुंच गई  


दोस्तों आप हमारी इस जानकारी के बारे में कुछ और जानते है तो कमेंट कीजिये, लाइक कीजिए, शेयर कीजिये  हमारे फेसबुक पेज Trending-Telegram को लाइक कीजिये  और जुड़े रहिए trendingtelegram.blogspot.in  के साथ 

No comments:

Post a Comment