Mystery Of Nidhivan, virndavan । निधिवन का रहस्य - Health Care Tips | Trends | Technology

Health Care Tips | Trends | Technology

"Stay informed on the latest in health care with our expert tips, updated trends and advanced technology news. Stay ahead in the game."

Thursday 6 December 2018

Mystery Of Nidhivan, virndavan । निधिवन का रहस्य

क्या सच में रास देखने वाला पागल हो जाता है?

via GIPHY

Mystery Of Nidhivan- 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे वन के बारे में जिसे रात में देखने वाला या यहां जाने वाला हो जाता है पागल क्योंकि हर रात यहां आते है श्री कृष्ण भारत में कई ऐसी जगह है जो कई रहस्यमई चमत्कारों से भरी हुई है ऐसी ही एक जगह है, वृंदावन का निधिवन , जिसके बारे में मान्यता है कि यहां आज भी हर रात श्री कृष्ण गोपियों के साथ रास रचते हैं यही कारण है कि हर शाम आरती के बाद निधिवन को बंद कर दिया जाता है  इसके बाद वहां कोई नहीं रहता यहां तक कि दिनभर निधिवन में रहने वाले पशु पक्षी भी शाम होते ही निधिवन को छोड़कर चले जाते हैं शाम होते ही सभी लोगों को यहां से बाहर निकालकर निधिवन को बंद कर दिया जाता है क्योंकि इस जगह को लेकर हर रात यहां भगवान श्री कृष्ण आते हैं और गोपियों के साथ रास रचाते हैं मनुष्य रासलीला देखने की कोशिश करता है वह या तो पागल हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है  यह बात जानते हुए भी कई लोगों ने निधिवन की झाड़ियों में छुप कर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करना चाहा परिणाम के तौर पर या तो वे अपने मानसिक संतुलन खो बैठे या फिर उनकी मृत्यु हो गई हर रात यहां पानी पीने और पान खाने आते हैं श्रीकृष्ण निधिवन के अंदर ही रंग महल नाम का एक छोटा सा मंदिर बना हुआ है, इस मंदिर को लेकर भी यह मान्यता प्रचलित है कि हर रात श्री कृष्ण देवी राधा के साथ यहां पर आराम करते हैं इसीलिए रंग महल में देवी राधा और भगवान श्री कृष्ण के लिए शाम होने से पहले चंदन का पलंग, पानी का लोटा देवी राधा के लिए श्रृंगार का सामान प्रसाद पान आदि रखा जाता है शाम के बाद रात को निधिवन के साथ ही मंदिर के पट भी बंद कर दिए जाते हैं सुबह 5:00 बजे जब मंदिर के पट खोले जाते हैं तो सारा सामान बिखरा हुआ, पान खाया हुआ और पानी का लोटा खाली मिलता है 


nidhivan vrindavan, nidhivan vrindavan timings, reality of nidhivan, vrindavan nidhivan, nidhivan at night, nidhivan vrindavan images
Mystery Of Nidhivan, virndavan । निधिवन का रहस्य

Mystery Of Nidhivan-अनोखे हैं यहां के पेड़-



nidhivan vrindavan, nidhivan vrindavan timings, reality of nidhivan, vrindavan nidhivan, nidhivan at night, nidhivan vrindavan images
Mystery Of Nidhivan, virndavan । निधिवन का रहस्य
                                   

दोस्तों आपको यहां पर हम बता दें कि निधिवन के पेड़ भी बहुत अजीब है, हर जगह पेड़ की शाखाएं ऊपर की ओर बढ़ती है, लेकिन निधिवन के पेड़ों की शाखाएं नीचे की ओर बढ़ती है  यहां की पेड़ इतने घने है कि रास्ता बनाने के लिए इन पेड़ों को डंडो के सहारे रोका गया है 


nidhivan vrindavan, nidhivan vrindavan timings, reality of nidhivan, vrindavan nidhivan, nidhivan at night, nidhivan vrindavan images
Mystery Of Nidhivan, virndavan । निधिवन का रहस्य

तुलसी के पेड़ बनते हैं गोपियां जानते हैं कि निधि वन की एक खासियत है - यहां के तुलसी के पेड़ जोड़े में है, इसके पीछे यह मान्यता है कि जब राधा कृष्ण वन में रास रचाते हैं तब यही जोड़ीदार पेड़ गोपियां बन जाते हैं  रास के बाद सब फिर से तुलसी के पेड़ में बदल जाते हैं 

Mystery Of Nidhivan विशाखा कुंड-

भगवान ने अपनी बंसी से खोदा था यहां का कुंड - यहां पर स्थित विशाखा कुंड के बारे में कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण गोपियों के साथ रास रचा रहे थे, तभी विशाखा नाम की एक गोपी को प्यास लगी तब गोपी की प्यास बुझाने के लिए भगवान ने अपनी बंसी से 1 कुंड बनाया था तब से उस गोपी के नाम से ही यह कुंड प्रसिद्ध हो गया  

Mystery Of Nidhivan- बंसी चोर राधा रानी का मंदिर-

बंसी चोर राधा रानी का मंदिर दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि इसी निधि वन में बंसी चोर राधा रानी का भी मंदिर है यह नाम से प्रसिद्ध होने के पीछे एक कहानी है इस कहानी के अनुसार एक बार देवी राधा भगवान श्री कृष्ण से नाराज हो गई क्योंकि भगवान अपना पूरा समय बंसी बजाते हुए ही बताते थे बंसी में इतना खो जाते थे कि देवी राधा की ओर ध्यान ही नहीं देते, इस बात से नाराज देवी राधा ने भगवान की बंसी चुरा ली थी और इसी जगह छुपाई थी तभी से यह मंदिर बंसी चोर राधा रानी के नाम से प्रसिद्ध है  


दोस्तों आप हमारी इस जानकारी के बारे में कुछ और जानते है तो कमेंट कीजिये, लाइक कीजिए, शेयर कीजिये  हमारे फेसबुक पेज Trending-Telegram को लाइक कीजिये  और जुड़े रहिए trendingtelegram.blogspot.in  के साथ 

2 comments:

  1. Hi My name is simran I am a travel agent if want to visit the Rajasthan and Delhi then it is the best agency to provide the tour package in both place combo pack so you can easily contact to the agency
    Delhi Rajasthan tour package is here on the budget price by the Rajasthan tour by Delhi rajasthan car tour

    and for the budget price tour you can go on this link
    Budget Rajathan tour by Delhi rajasthan car tour

    and one more package is there that is Rajasthan tour packages by Delhi rajasthan car tour

    ReplyDelete
  2. Sulekha Tour Package - Planning Tour? Book Nainital tour package online from Sulekha Holidays at best price. Visit now to get exclusive offers on shimla manali tour package ..

    ReplyDelete