Tajmahal ke rahasya। ताजमहल के कुछ अनसुलझे रहस्य - Health Care Tips | Trends | Technology

Health Care Tips | Trends | Technology

"Stay informed on the latest in health care with our expert tips, updated trends and advanced technology news. Stay ahead in the game."

Friday 7 December 2018

Tajmahal ke rahasya। ताजमहल के कुछ अनसुलझे रहस्य

ताजमहल के बंद तहखाने का डरावना रहस्य

 

via GIPHY

दोस्तों ताजमहल की सुंदरता को सारा संसार जानता है यह इतना सुंदर है कि दुनिया के 7 वंडर्स में इसे शामिल किया गया है, इसलिए दुनिया भर से टूरिस्ट इसे देखने आते हैं और निश्चित तौर पर ताजमहल भारत देश का गर्व है पर आज हम आपको ताजमहल की कुछ ऐसी बातों के बारे में बताएंगे जो आज तक किसी ने भी आपको नहीं बताई होगी


tajmahal ke rahasya। ताजमहल के कुछ अनसुलझे रहस्य,taj mahal ke 18 rahasya, history of black taj mahal in hindi,  taj mahal ka rahasya, taj mahal ka bhoot  essay on taj mahal in hindi language  taj mahal history in hindi,  taj mahal kyun banaya gaya,  taj mahal kab bana
tajmahal ke rahasya। ताजमहल के कुछ अनसुलझे रहस्य


रहस्यमई बेसमेंट्स-

ताजमहल के आंगन में रहस्यमई रास्ते हैं, जो सीधा किसी बेसमेंट(taj mahal basement) में जाते हैंअगर नजदीक से इसे देखा जाए तो ना केवल मोटे दरवाजों से इसे सील किया गया है, बल्कि उन दरवाजों से कोई अंदर ना झांक ले इसलिए दरवाजों के नीचे दीवाने भी बना दी गई है। अब सवाल यह उठता है कि यह रास्ते आखिर जाते कहा है और इन  दरवाजो की चाबी कहां है


अगर आप ताजमहल में घुसते हैं तो आपको एक और रास्ता मिलता है, जो कि पहले वाले रास्ते की तरह ही बंद है यहां एक बोर्ड लगा रखा है कि, कृपया यहां ना रुके और इसकी फोटो ना खींचे यह बात समझ से परे है कि, उस जगह की फोटो लेने से क्यों मनाई है और यहां किसी का भी रुकना और अंदर झांकना मना क्यों है 

ताजमहल के इन दरवाजों में दफन हैं कई रहस्य-

Taj mahal secrets rooms

Taj mahal basement-अधिकारियों का मानना है कि ताजमहल के नीचे एक बहुत बड़ा बेसमेंट है, जिसमें मुगल सम्राट शाहजहां और उनकी रानी मुमताज की कब्र है इन दोनों की कब्र ग्राउंड लेवल पर भी है तो अब सवाल यह उठता है कि एक इंसान की 2-2 कब्रे क्यों बनाई गई है क्या जरूरत है एक इंसान की 2-2 कब्रों की, चलो मान भी लें कि एक इंसान की यहां दो दो कब्रे हैं, नीचे वाली को हमसे छुपाया क्यों जा रखा है? 


अधिकारी कहते हैं कि पूरा ताजमहल सफेद संगमरमर का बना हुआ है, इसलिए इसके नीचे सीलन न जाए , इसलिए दरवाजे बंद किये हुए हैं। इस बात की पड़ताल के लिए हमें पास  की यमुना नदी पर जाना होगायहां ताजमहल को देखने से आपको पता चलेगा कि एक बहुत बड़ा बेस है, जिसमें ताजमहल टिका हुआ है जो कि लाल सेंड स्टोन का बना है, बल्कि ताजमहल के पास की सारी बिल्डिंग रेंट स्टोन की बनी हुई है 


नदी की तरफ से देखने पर पता चलता है कि एक तरह का एंट्रेंस है जो सीधा ताज महल की तरफ जाता है इस बात का पता 1974 में सबसे पहले पता चला था जब एक अंग्रेज ने उस जगह की तस्वीर ली थीतब यहां लकड़ी का एक दरवाजा था, उसने थोड़ी सी लकड़ी का सैंपल कार्बन डेटिंग के लिए भेज दियाउससे यह पता चला की लकड़ी का दरवाजा ताजमहल से भी 250 सालों से पहले ही वहां पर था


जैसे ही खबर अखबारों में आई तभी वहां के अधिकारियों ने उस लकड़ी के दरवाजे को हटा दिया और उस जगह को सील कर दिया यह सवाल समझ से परे है कि गवर्नमेंट ने ताजमहल के सारे रास्ते क्यों बंद कर रखे हैं यहां के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ताजमहल के सारे रास्ते बंद कर रखे हैं जिससे हवा अंदर ना जा पाए और शाहजहां और मुमताज की कब्र रखा है उन्हें नुकसान ना पहुंचे और उनका यह तथ्य गलत हो जाता है, क्योंकि ताजमहल के आंगन में जगह-जगह वेंटिलेशन के लिए लिया है हवा सीधा नीचे की ओर जाती है


उसके आसपास के सभी स्ट्रक्चर्स ताजमहल से कई सौ साल पहले बन चुके थे? क्या शाहजहां ने ताजमहल को वही बनाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें वहां एक बहुत ही मज़बूत बेस पहले से ही तैयार मिल गया था? क्योंकि हम देख सकते हैं कि ताज महल के चारों ओर बहुत जमीन पड़ी है, और बनने के लिए ताजमहल कहीं भी बन सकता था इन बंद दरवाजो पर कुछ सिक्के दिखाई देंगे, यह सिक्के यहां के रहने वाले लोगों द्वारा चढ़ाए गए हैं, जिनका मानना है कि नीचे एक मंदिर है और उसे कुछ लोग बादलगढ़ का टेंपल बोलते हैं और यह बोलते हैं कि यहां एक विशालकाय अंडरग्राउंड टेंपल है 

कोई सुरंग है ?

गूगल मैप्स खोजने से यह पता चलता है कि बादलगढ़ है आगरा से 217 मील की दूरी पर क्या कोई सुरंग इतनी बड़ी हो सकती है कि जो 217 दूर गई हो यह नामुमकिन लगता है अगर हम पास ही के आगरा ताजमहल से 2 मील की दूरी पर है वहां जाते हैं तो वहां की एंट्रेंस पर साफ लिखा है कि पहले रेड फोर्ट को बादलगढ़ बोलते थे क्या ताजमहल और आगरा फोर्ट आपस में अंडरग्राउंड द्वारा जुड़े हुए हैं ? कभी न कभी तो इस बात से पर्दा उठेगा दोस्तों 


दोस्तों आप हमारी इस जानकारी के बारे में कुछ और जानते है तो कमेंट कीजिये, लाइक कीजिए, शेयर कीजिये  हमारे फेसबुक पेज Trending-Telegram को लाइक कीजिये  और जुड़े रहिए trendingtelegram.blogspot.in  के साथ 






2 comments: