वायरल बुखार(Viral Fever) ; वायरल बुखार का घरेलू उपचार (Viral Fever Home Remedies) - Health Care Tips | Trends | Technology

Health Care Tips | Trends | Technology

"Stay informed on the latest in health care with our expert tips, updated trends and advanced technology news. Stay ahead in the game."

Saturday 15 December 2018

वायरल बुखार(Viral Fever) ; वायरल बुखार का घरेलू उपचार (Viral Fever Home Remedies)

वायरल बुखार(Viral Fever)-




किसी भी वायरस के संक्रमण के कारण होने वाले बुखार को वायरल बुखार कहते हैं यह अक्सर बदलते मौसम में भी हो जाता है वायरल बुखार के वायरस गले में शांत अवस्था में रहते हैं, किसी भी ठंडे स्थान के संपर्क में आने पर यह अक्सर सक्रिय हो जाते हैं जैसे ठंडा पानी पीने से, ठंडा भोजन करने से या ठंड में जाने से यह वायरस हमारे शरीर की इम्यूनिटी को घटा देते हैं, जिससे हम बहुत कमजोर महसूस करते हैं

वायरल फीवर एक वायरल बीमारी है(Details of Viral Fever)~

वायरल फीवर संक्रमण से फैलता है यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है इसके वायरस सांस के द्वारा दूसरे व्यक्ति में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं और अन्य व्यक्ति को भी बीमार बना सकते हैं

बच्चों में वायरल फीवर(Viral Fever in Children)-

बच्चों में यह वायरस बहुत जल्दी सक्रिय हो जाता है बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, इस कारण इस वायरस का बच्चों पर प्रभाव बहुत ज्यादा होता है और इस वायरल फीवर के कारण उन्हें अन्य रोग जैसे सर्दी, निमोनिया, सीने में जकड़न, शरीर का पीला पड़ना, खांसी होना जैसे कई रोग हो जाते हैं
इसलिए बच्चों को बहुत सावधानीपूर्वक रखा जाता है, बच्चों को ठंडी चीजें खाने में ना दें या उन्हें नॉरमल टेंपरेचर पर खाने को दें ठंड के मौसम में उन्हें अच्छी प्रकार से कपड़े पहनाए

वायरल फीवर के लक्षण(Viral Fever Symptoms)~

खांसी, जुकाम होना, नाक से पानी बहना, बुखार आ जाना, तेज बुखार लंबे समय तक रहना, जोड़ों में दर्द होना, सीने में जकड़न होना, मुंह का स्वाद खराब होना, शरीर में कमजोरी लगना, सर दर्द होना अन्य कई लक्षण हो सकते हैं वायरल फीवर के

वायरल बुखार का उपाय (Treatment of Viral Fever)~

(Viral Fever Causes and treatment)-
वायरल फीवर सामान्य फीवर की तरह लगता है, इसीलिए कभी भी आपको जब बुखार हो तो डॉक्टर के पास अवश्य जाना चाहिए कोई देरी नहीं बरतनी चाहिए, ताकि डॉक्टर आपको समय रहते उचित इलाज कर सके, ताकि आप वायरल फीवर के कारण होने वाले कई अन्य रोगों से बच सकें
अगर आपको बुखार आता है या कमजोरी महसूस होती है तो आप एक पेरासिटामोल खा सकते हैं, लेकिन अगर एक बार बुखार उतरने के बाद दोबारा आपको फिर बुखार आता है, तब आपको डॉक्टर के पास अवश्य जाना चाहिए क्योंकि कई प्रकार के बड़े रोगों की शुरुआत बुखार से ही होती है इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिए
अगर बुखार ज्यादा आ रहा है, शरीर का टेंपरेचर बहुत ज्यादा है- मरीज के सर पर ठंडे कपड़े की पट्टी रखें और पट्टी को तब तक रखते रहे जब तक मरीज का तापमान कम नहीं हो जाता
मरीज को पूरा शरीर ढक कर सोना चाहिए तथा कमजोरी से दूर रहने के लिए पानी में मिलाकर इलेक्ट्रोल या ग्लूकोस पी सकते हैं
साफ-सुथरे कपड़े पहने एवं शरीर को ढककर रखें

वायरल बुखार का घरेलू उपचार (Viral Fever Home Remedies)

मसाला चाय-

निश्चित समय अंतराल के बाद हर 2 घंटे में मरीज को मसाला चाय पिलाना चाहिए मसाला चाय बनाने के लिए आधा कप पानी में दो लोंग दो काली मिर्च थोड़ी सी अदरक डालकर मिश्रण को आग पर उबालिए तथा रोगी को दीजिए


धनिया चाय-

धनिया के बीज में विटामिंस और एंटीबायोटिक योगिक मौजूद होते हैं जो कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देते हैं जिससे शरीर को वायरल फीवर से लड़ने की ऊर्जा मिलती है तथा आपको कमजोरी महसूस नहीं होती


एक चम्मच खड़े धनिए को पानी में डालें और मिश्रण को उबालें जब मिश्रण उबल जाए इसके बाद इसे रोगी को पीने को दें उसे लाभ पहुंचेगा

इसके अलावा रोगी को अदरक के रस का काढ़ा बनाकर दे सकते हैं




Viral Fever Symptoms, वायरल बुखार के लक्षण, Viral Bukhar, Badan Dard, Sharir Garm Hona, Jukam, Lakshan,वायरल बुखार का घरेलू उपचार (Viral Fever Home Remedies) 



दोस्तों आप हमारी इस जानकारी के बारे में कुछ और जानते है तो कमेंट कीजिये, लाइक कीजिए, शेयर कीजिये  हमारे फेसबुक पेज Trending-Telegram को लाइक कीजिये  और जुड़े रहिए trendingtelegram.blogspot.in  के साथ 

No comments:

Post a Comment