दमा या अस्थमा के उपचार(Asthma Home Remedies) Asthma: Symptoms, Causes, Treatment, Asthma - Health Care Tips | Trends | Technology

Health Care Tips | Trends | Technology

"Stay informed on the latest in health care with our expert tips, updated trends and advanced technology news. Stay ahead in the game."

Saturday 15 December 2018

दमा या अस्थमा के उपचार(Asthma Home Remedies) Asthma: Symptoms, Causes, Treatment, Asthma

दमा या अस्थमा(Asthma)-



दमा-या-अस्थमा-के-उपचार(Asthma Home Remedies), Home remedies for asthma, Asthma, दमा, Breathlessness, Swas Rog, Dama, Saans Chalna, स्वास रोग, अस्थमा, asthma prevention, asthma causes, asthma types, asthma treatment, asthma definition, asthma signs and symptoms, asthma, allergic asthma
दमा-या-अस्थमा-के-उपचार(Asthma Home Remedies)

अगर किसी व्यक्ति की स्वास की नली में किसी प्रकार का इन्फेक्शन, कोई रोग उत्पन्न हो जाता है और उस व्यक्ति को सांस लेने में बहुत कठिनाई होती है, तब इस स्थिति को दमा कहते हैं

संबंधित रोग - ब्रोंकाइटिस

दमा के लक्षण(Asthma Symptoms) -

● अस्थमा के रोगी को कभी भी सूखी खांसी उठ सकती है और इस स्थिति में रोगी को सांस लेना कठिन हो जाता है
● कभी कभी व्यक्ति बहुत बुरी तरह से छटपटा ने लगता है
● दमा के रोगी को पीला सख्त काफी चिपचिपा कफ आता है
● यह रोग उम्र के व्यक्ति को हो सकता है
● सर्दियों में इस रोग से पीड़ित व्यक्तियों की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है और दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है
● सांस लेने में काफी जोर लगाना पड़ता है थोड़ा सा भी चलने पर सांस फूलने लगती है
● सांस लेने में फेफड़ों से गड़गड़ाहट की आवाज आती है

दमा या अस्थमा के कारण(Causes of Asthma in Hindi)-

वैसे तो अस्थमा के कई कारण हो सकते हैं अनुवांशिक भी होता है और यह बच्चों में भी हो सकता है इसके अन्य कारण निम्नलिखित हैं-
● खान-पान का गलत तरीका
● अधिक प्रदूषित वातावरण में लगातार काम करना
● मानसिक तनाव के कारण
● खांसी जुकाम लंबे समय तक रहने के कारण
● हृदय में कमजोरी फेफड़ों में बीमारी श्वास नलिका में इन्फेक्शन इन सब चीजों के कारण दमा या अस्थमा हो सकता है
● एलर्जी होने के कारण
● पालतू जानवर के संपर्क में रहने से फूलों के पराग कणों से और कुछ दवाओं के कारण
● नशीले पदार्थों का सेवन करना सबसे बड़ा मूलभूत कारण हो सकता है

दमा या अस्थमा के उपचार(Asthma Treatment)-

दमा के रोगी को प्रदूषण रहित वातावरण में रहना चाहिए तथा बदलते मौसम में खानपान में हमेशा ध्यान रखना चाहिए

कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें जिनका दमा के रोगी को हमेशा में रखना चाहिए-

अस्थमा से बचाव (Prevention and Treatment of Asthma In Hindi)

●किसी भी प्रकार का नशा नुकसानदेह हो सकता है
● घर से बाहर निकलने से पहले अपने मुंह को कपड़े से या रुमाल से पूरी तरह ढक ले
● बीड़ी सिगरेट से हमेशा दूरी बनाए रखें
● घर में कभी भी रसोई घर के पास ना जाए या हो सके तो जब रसोई में खाना बन रहा हो या सब्जी में या दाल में तड़का लग रहा हो तब उस स्थान से दूर हो जाना चाहिए क्योंकि इस स्थिति में खांसी आने का खतरा बहुत बढ़ जाता है
● अगर कोई व्यक्ति आपके आसपास धूम्रपान कर रहा है तो उस व्यक्ति से दूरी बनाकर के खड़े हो

उपचार~

होम्योपैथी तथा आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ इस रोग का उपचार किया जा सकता है

घरेलू उपचार(Asthma Home Remedies)-

● लहसुन के द्वारा दमे का उपचार जा जा सकता है एक गिलास गुनगुने दूध में लहसुन की 4 से 5 कलियां मिलाकर पीने से लाभ होता है
● अदरक काली मिर्च की चाय सुबह दोपहर शाम पीने से दमे में लाभ होता है
● अदरक के रस को शहद के साथ मिलाकर पीने से खांसी में बहुत आराम मिलता है
● एक बर्तन में पानी उबालकर उसमें अजवाइन  मिलाने से और उसकी भाप लेने से अस्थमा में राहत मिलती है
● एक चम्मच मेथी दाना तथा एक कप पानी दोनों को उबाल कर काढ़ा बना ले और इसे पिए अस्थमा में लाभ होगा


Home remedies for asthma, Asthma, दमा, Breathlessness, Swas Rog, Dama, Saans Chalna, स्वास रोग, अस्थमा, asthma prevention, asthma causes, asthma types, asthma treatment, asthma definition, asthma signs and symptoms, asthma, allergic asthma
दोस्तों आप हमारी इस जानकारी के बारे में कुछ और जानते है तो कमेंट कीजिये, लाइक कीजिए, शेयर कीजिये  हमारे फेसबुक पेज Trending-Telegram को लाइक कीजिये  और जुड़े रहिए trendingtelegram.blogspot.in  के साथ 

No comments:

Post a Comment